दाउदनगर से शाहफैसल की रिपोर्ट:
गया रोड दाउदनगर में कुछ घंटों पहले चलती हुई टेम्पो से एक बच्ची गिर गई जिसके कारण उसके सर में चोट आई है। यह लड़की नामनागर, खुदवां की बताई जा रही है। इस दुर्घटना के पश्चात् पुलिस ने उस बच्ची को दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले गई है।
