दाऊदनगर में बिजली के तार से हुए दुर्घटना पर जन अधिकार पार्टी दाऊदनगर के प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार ने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा है कि बिजली का तार जर्जर हो चुका है। बिजली विभाग के लापारवाही के कारण दाउदनगर के कई क्षेत्रों में में बिजली के तार गिरने से जान जा चुकी है। ज्ञात होकि आज ही दाऊदनगर में शाहनवाज अंसारी के ऊपर बिजली का तार गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। ओ भरथोली का निवासी है। घायल युवक के लिए गणेश कुमार ने मूवावजे की माँग की है।
