ओबरा के खुदवां थाना अंतगर्त चन्दा गावँ में सर्प के डसने के वजह से मन्टू रजक की पत्नी रिंकू देवी (उम्र 25) की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की रात लगभग 11 बजे की है जब वो छत पर सो रही थी तभी कोई विषैला सांप ने आकर उसे काट लिया ।
परिवार वालो ने उसे लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद के लिये चल पड़े लेकिन रास्ता खराब होने के वजह से काफी देर से अस्पताल पहंचे ,जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिंकू देवी अपने पीछे चार छोटे-छोटे बच्चे को छोड़ गई।