संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर के अनुमंडल अस्पताल में उद्धघाटन के बाद से आज तक समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं तो बहाल नहीं हुई, ओ०पी०डी० के सहारे काम चलाया जा रहा है तो वहीं यहां पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारियों को भी उनकी पदस्थापना से आज तक वेतन नहीं मिल पाया है। सूत्रों ने बताया कि यहां पदस्थापित एक चिकित्सक अध्ययन अवकाश पर हैं तो एक ने बिना सूचना के आना ही छोड़ दिया। एक चिकित्सक ने कहा कि आखिर बिना वेतन मिले वे लोग कब तक ड्यूटी करें। संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में डी०डी०ओ० की पदस्थापना नहीं हुई है और न ही डी०डी०ओ० कोड आवंटित हुआ है, इसलिए ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है।