उतराखंड राज्य के बद्रीनाथ में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ चतुर्मासा महायज्ञ में भाग लेने दाउदनगर क्षेत्र से भी श्रद्धालुओं का जत्था बद्रीनाथ पहुंचा है। 28 जून को ही 40 श्रद्धालु यहां से रवाना हुये जो हरिद्धार होते हुये 3 जुलाई को बद्रीनाथ पहुंचे। यह महायज्ञ स्वामी पुरूषोतमाचार्यजी महाराज के तत्वाधान में किया जा रहा है जो 4 जुलाई मंगलवार को ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा और 5 अक्टूबर तक चलेगा। पुराना शहर सोनतटीय क्षेत्र स्थित श्री सूर्य मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार भारती, सदस्य बलराम प्रसाद गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह, रंगेश शर्मा, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, रवि कुमार पांडेय, ओमप्रकाश समेत अन्य सदस्यों एवं मुखिया पिंटू शर्मा भी महायज्ञ में सहयोग कर रहे हैं। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन प्रवचन का आयोजन किया गया है। श्री भारती ने बताया कि करीब 70 श्रद्धालुओं का जत्था इस क्षेत्र से महायज्ञ में पहुंचेगा। जिसमें साधु, महात्मा एवं श्रद्धालु होंगे। श्रद्धालुओं के ठहरने एवं प्रसाद का प्रबंध दो धर्मशाला में किया गया है।