शार्ट सर्किट के वजह से दफ्तर के कई उपकरण जले 

जले उपकरण को दीखाते कार्यपालक सहायक

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

शॉर्ट सर्किट के कारण दाउदनगर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हादसा होते-होते टल गया लेकिन इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को काफी क्षति पहुंची है। घटना पूर्वाहन करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। बताया जाता है कि उपकोषागार कार्यालय के पीछे से गुजरनेवाला 11हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर अचानक एलटी तार पर गिर गया। इससे आस-पास के कार्यालयों में शॉर्ट सर्किट हो गया। अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर को अधिक नुकसान पहुंचा है। जिसमें वायरिंग जल गया है। आरटीपीएस कार्यालय का दो-दो पीस मोनीटर, यूपीएस, सीपीयू, लैपटॉप चार्जर, लैपटॉप डिस्प्ले, तीन प्रिंटर, एक पीस कीबोर्ड, माउस, वेब कैमरा के अलावे स्वीच, ट्यूबलाइट, स्वीच एडाप्टर आदि क्षतिग्रस्त हो गये जिससे आरटीपीएस का कार्य प्रभावित हो गया। कार्यपालक सहायक आशीष कुमार, सूर्येंद्र कुमार भारतीय, मृत्युंजय कुमार ने बताया कि दाखिल खारिज, पारिवारिक लाभ, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत ऑनलाइन के अन्य कार्य बाधित हो गये हैं। दूसरी जगह से कंप्यूटर मांगकर सिर्फ तत्काल सेवा का काम किया जा रहा है। जो उपकरण मरम्मति योग्य होंगे, वही मरम्मती कराकर ठीक हो सकते हैं। सीओ विनोद सिंह ने बताया कि उपकरणों की मरम्मति कराने का आदेश नाजिर को दे दिया गया है। सोमवार से काम को सुचारु रुप से कराने की कोशिश होगी। वहीं सीडीपीओ कार्यालय के उपकरणों को भी क्षति पहुंची। सीडीपीओ सरोज चौधरी ने बताया कि क्षतिग्रस्त उपकरण की मरम्मती करायी जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.