दाऊदनगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने पंचायत सचिवों, इन्दिरा आवास सुपरवाईजरों एवं सहायकों व विकास मित्रों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो की भी समीक्षा की गई। बीडीओ कार्यालय कक्ष में जनता दरबार भी लगाया गया जिसमें अधिकांश शिकायत सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों द्वारा बैंक खाते में पेंशन का पैसा नहीं आने के संबंध से था। पेंशन आदि लंबित कार्यो का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया। विकास मित्रों को हर घर शौचालय योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। शहर के विकास मित्रों को निर्देश दिया कि जिन लाभुकों का खाता व आधार न0 अभी तक नहीं जमा हो पाया है उनका खाता व आधार न0 जल्द से जल्द इकटठा कर इंट्री करायें। इन्दिरा आवास सहायकों को इन्दिरा आवास निर्माण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।