शहर के वार्ड संख्या-11 में बहने वाले सरकारी नाली को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर स्थानीय लोगों ने की है। दिनेशचंद्र, कपिलेश्वर सिंह, मनोज कुमार केसरी, सुजीत कुमार, उमाशंकर प्रसाद, सुजीत कुमार, कृष्णा प्रसाद आदि द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि एक दंपति द्वारा सरकारी नाली को बंद कर अतिक्रमित कर दिया गया है जिससे नाली का पानी सडक पर जमा हो गया है। वर्षा होने एवं अत्यधिक जल जमा होने की स्थिति में उससे महामारी बढने की संभावना बढ गई है। अतिक्रमित स्थान के बगल में स्थित दिनेश्चंद्र सिंहा के मकान एवं आसपास के रहने वाले सारे मकानों का पानी उस अतिक्रमण के कारण अवरूद्ध हो गया है। इस नाली के अलावा पानी निकासी का दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है।
