मौलाबाग मेन रोड स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने कहा है कि मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इन विद्यार्थियों ने शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में इस संस्था में तैयारी की। उन्होंने बताया कि 42 विद्यार्थियों में से सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 19 परीक्षार्थियों को 70 से 80 प्रतिशत व 23 विद्यार्थियों को 65 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। 7 ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके गणित में 100 अंक प्राप्त हुआ है। इस संस्था द्वारा एक सेमिनार आयोजित कर सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
