संतोष अमन की रिपोर्ट:
अंछा पंचायत के ठाकुर बिगहा, जागा बिगहा एवं गुलजारपुर इलाक़े में जानवरों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचया जा रहा है। आशुतोष कुमार, नंदकिशोर सिंह, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष महतो, जीतन सिंह समेत अन्य किसानों ने एसडीओ को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर कहा है कि करीब 100 एकड में मूंग की खेती की गई है। परन्तु जानवरों द्वारा मूँग की खेती को बर्बाद कर दिया जा रहा है जिसके कारण किसानों को भरी नुक़सान का सामना करना पड़ रहा है। चेतावनी के बाद भी लोग गाय और भैंस खोलकर छोड देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीओ से अनुरोध किया है कि जानवरों को बंधवाने की व्यवस्था की जाये।