दाउदनगर लखन मोड़ के पास दो वाहन संड़क के किनारे गढ़े में जा फंसे। आज सुबह जब मैं लखन मोड़ होते हुए बाजार की तरफ जा रहा था तब मैंने संस्कार विद्या के वाहन को गढ़े में फंसा हुआ देखा। हमारी नज़रों के सामने ही दूसरा वाहन जो बाजार की तरफ से आ रहा था ओ भी हादसे का शिकार बना।
लखन मोड़ के पास ढलाई की हुई संडक के दोनों तरफ गढ़ा पहले से मौजूद था, पिछले महीने वाटर सप्लाई के लिए पाइप लाइन का काम किया गया था जिसके कारण संडक के पश्चिम दिशा की तरफ गढ़े किये गए थे। कार्य संपन्न होने के पश्चात मिट्टी की भरावट ठीक तरीके से नहीं की गई जिसका नतीजा दो दिन की हलकी फुलकी बारिश में ही दिख गया।
शुक्र है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और नाही किसी की जान गई। मगर इस प्रकार के हादसों के लिए ज़िम्मेदार कौन है? सिर्फ यहीं नहीं बल्कि पूरे शहर में इसी प्रकार संड़कों के दोनों तरफ गढ़ा है जो किसी बड़े हादसे को अंजाम देने को काफी है।

Iska sidha sambandh wibhagiye karyawaahi me ghotala or aniyamitata se hai….parshashan ko nind se jagna chahye