ईद की तैयारी में गुलजार हुआ शहर

सेवई-लच्छों से सजी दुकानें

मंसूर आलम की रिपोर्ट:-

ईद के आने में अब कुछ ही दिन बाकि रह गए हैं। ईद की तैयारी को लेकर खरीदारों की भीड़ बाजार में उमड़ रही है। वहीं दुकानदार भी इसको लेकर पूरी तैयारी कर रखे हैं। बरकत व रहमत का महीना रमजान धीरे-धीरे रुखसती की ओर है रमजान के पवित्र माहिना का एक-एक दिन कम होने से रोजेदारों में मायूसी है तो ईद आने की खुशी भी है जहां रोजेदार अपने और अपने परिवार के लिए खरिददारी कर रहें हैं। 

 इस पर्व में नये परिधान पहनने का रिवाज है। जिससे कपड़े की दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है। ऐसे में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की खरीददारी से बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। दोपहर में धूप की वजह से लोग कम ही निकल रहे हैं लेकिन शाम होते ही बाजार में भीड़ बढ़ने लगती है। वहीँ बाजार के कई हिस्सों में जगह-जगह सेवई-लच्छे के दुकान लगने से बाज़ार में चहल-पहल है।   

कपड़ो की ख़रीदारी करते ग्राहक

माना जा रहा है कि ईद 26 या 27 जून को मनेगी, लेकिन इसकी पुष्टी चाँद देखने के बाद ही होगी। दाउदनगर में ईद-उल-फितर को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है। मुस्लिम समुदाय रमजान के पाक महीना में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर को धूमधाम से मनाते हैं। ईद का त्यौहार अमन और भाईचारगी का त्यौहार है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.