संतोष अमन की रिपोर्ट:
ओबरा प्रखंड के महथा ग्राम स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 175 में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान के दौरान पाथ के प्रखंड मॉनिटर अरविन्द कुमार सिन्हा ने कहा कि परिवार की खुशहाली व् घर के रौनक के लिए महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता व् स्वच्छता के प्रति लगाव होना बहुत ही जरुरी है वरना उनका परिवार विमारियों से तबाह हो सकता है।
बैठक में श्री सिन्हा ने गंदगी में जन्म लेनेवाले मच्छर से होने वाली बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व् मस्तिस्क ज्वर से बचने की सलाह दी और कहा कि मच्छर से होनेवाली सभी बीमारियाँ मादा मच्छर से होती है । उपरोक्त सभी बीमारियों में से सबसे लाइलाज व् जानलेवा बीमारी मस्तिस्क ज्वर है जो क्यूलेक्स नामक मादा मच्छर के काटने से होती है। मच्छर से होनेवाली बीमारियों में से कुछ बातें सामान्य होती है जैसे-तेज बुखार, उल्टी व् कंपकपी होना।
तेज बुखार होने पर रोगी को प्राथमिक उपचार के तौर पर ठंढे पानी की पट्टी देना चाहिए व् रोगी को अतिशीघ्र निकटतम सरकारी अस्पताल भेजना चाहिए। अपने घरों व् उसके आसपास के एरिया की साफ सफाई करनी चाहिए।
बैठक में ऐ एन एम निर्मला देवी,आशा कौशल्या देवी व् आंगनवाड़ी आरती देवी सहित दर्जनों महिलाऐं उपस्थित थीं।इसके पहले पाथ द्वारा दाउदनगर के पासवान टोला, कसेरा टोली ,लखन मोड़ स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र ,अनुमंडल रोड स्थित ज्ञान मिशन पब्लिक स्कूल में सामुदायिक बैठक आयोजित की गयी।
