अग्नि-पीड़ितों से मिलकर राहत सामग्री देने पहुँचे अरुण कुमार

ओबरा प्रखंड के करसवां पंचायत के तकीपुर गावँ में कल दोपहर भयानक अगलगी के कारण 3 घर पूरी तरह झुलस गए और एक घर को काफ़ी नुक़सान पहुँचा है। स्थानीय निवासी रामासिष राम, कइल राम, रमन राम और लक्षमण राम के घर में आग लगने से घर पूरी तरह बर्बाद हो गया साथ ही आग को चपेट में मवेशि भी जल गए। घटना की जानकारी मिलने के पश्चात आज युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार पीड़ितों से मिलकर उन्हें राहत सामग्री के रूप में चावल, दाल, सब्जी, तेल नमक इत्यादि देकर उन्हें सहयोग किया। साथ ही सरकारी सहायता के लिए बीडीओ एवं सीओ से फ़ोन पर बात करने का प्रयास किया। बीडीओ ने जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। 

अरुण कुमार ने कहा कि हमलोग अपने पार्टी के युवा नेता हृदय सम्राट उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव और स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव के दिशानिर्देश को मानकर हमेशा ग़रीबों और जरूरतमन्दों की सहायता के लिए काम करते रहते हैं। मौके पर पिंटू यादव, संजीत, राजू यादव, रवि, अक्षय, अप्पू और अंशु मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.