एनडीए गठबंधन की सरकार में हुई बिहार की सबसे ज्यादा तरक्की : अश्विनी तिवारी

सभा को संबोधित करते हुये भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार तिवारी

एनडीए गठबंधन की सरकार में ही बिहार की सबसे ज्यादा तरक्की हुई थी। महागठबंधन की सरकार आते ही सारी व्यवस्था चरमरा गई। उक्त बातें भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी एवं उपहारा मंडल के प्रभारी अश्विनी कुमार तिवारी ने दाउदनगर अनुमंडल के गोह प्रखंड स्थित उपहारा के महदीपुर बाजार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये कही। श्री तिवारी ने कहा कि गरीबों के लिये कई हितकारी योजनाओं को भाजपा ने सफलतापूर्वक लाया। उन योजनाओं से गरीबों को काफी मदद मिल रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य भाजपा ने रखा है। नये रोजगार के सृजन के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई योजनाओं को धरातल पर लाया है और कई योजनाएं आने वाली है। सभा की अध्यक्षता उपहारा मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने की। इस मौके पर गोह मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, रामवचन सिंह, सुनील दूबे, दीपक उपाध्याय, धीरज सिंह चौहान, गौतम द्विवेदी, बिटटू सिंह, संजय कुमार सिंह, दीपनारायण सिंह, धीरज कुमार पाठक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.