समर कैम्प में बच्चों को दी गई बिज्ञान की जानकारी

संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाऊदनगर के राजकीय मध्य विद्यालय संख्या-01 में दो दिवसीय चकधूम-चकधूम समर कैंप का समापन सोमवार को किया गया। इस दौरान दलित, महादलित, अतिपिछडा व अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों तथा उनके माताओं को विज्ञान का चमत्कार और अंधविश्वास एवं रसोई में विज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी टोला सेवक संजय गांधी द्वारा तरह-तरह के माध्यमों से सरलतापूर्वक दी गई। सत्र के अंत में केआरपी शशिधर सिंह एवं साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डा0 संजय कुमार सिंह ने पर्यावरण का अवलोकन विषय पर बच्चों का गु्रप बनाकर उपस्थित टोला सेवकों को उसका इन्चार्ज बनाते हुये पेड पौधों का अवलोकन कराया और पर्यावरण के बारे में सघन जानकारी दी। प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि अंधविश्वास एक अभिशाप है और ज्ञान के अभाव में इसे बढावा मिलता है। इसलिए साक्षरता जरूरी है। बच्चे अपने निरक्षर अभिभावक को प्रेरित करें। साक्षरता के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने एवं पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाने में सहयोग करें। इस मौके पर टोला सेवक किशोरी चैधरी, सत्येंद्र चैधरी, अशोक कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, उमेश दबगर, महेश कुमार, पिंकी, माया, निर्मला, सोनम, नीलम, लालती, गुलनाज प्रवीण आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.