
दिनांक 12 : 6 : 17 को श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति मौलाबाग दाउदनगर द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी सह अध्यक्ष श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति को नगर परिषद् दाउदनगर का प्रशासक बनाए जाने पर अभिनन्दन किया गया ।विदित हो कि दाउदनगर नगर पंचायत को हाल ही में नगर परिषद् का दर्जा प्राप्त हूआ है जिसके कारण आम चुनाव नही हो सका इस लिए चुनाव सम्पन्न होने तक नगर विकास विभाग बिहार, पटना ने अनुमण्डल पदाधिकारी दाउदनगर को बतौर प्रशासक कार्यभार लेने का आदेश जारी कर दिया।उक्त अवसर पर
श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति के सचिव – डा संजय कुमार सिंह ने अनुरोध किया कि एक मास्टर प्लान बना कर शहर के पानी निकासी की समस्या का समाधान किया किया जाए शहर आशा भरी निगाहो से अपने युवा और कर्मशील अनुमण्डल पदाधिकारी की ओर देख रही है , पिछले साल की वर्षा ने दाउदनगर में बाढ की दृष्य उपस्थित कि थी अधिसंख्य आबादी के घरो मे पानी ने तबाही मचाई थी।
अनुमण्डल पदाधिकारी सह नगर परिषद् के प्रशासक ने आश्वासन दिया कि निश्चित तौर पर पानी निकासी की एक मास्टर प्लान बनाकर और उसका डी0 पी0 आर0 तैयार करवा कर नगर विकास विभाग बिहार को भेजा जाएगा जिससे आने वाले समय मे दाउदनगर शहर को पानी निकासी की समस्या नही झेलना पडे़ । उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष वर्षात के पहले वर्तमान मे स्थित सभी नालो की पूर्ण सफाई करवाई जा रही है जिससे मौजूदा वर्षात में आम लोगो को राहत मिल सके। शहर की सफाई और समुचित प्रकाश ब्यवस्था भी प्राथमिकता मे शामिल है ।
उक्त अवसर पर श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति के सदस्य – प्रकाश आनंद उर्फ बबलू, सत्येंद्र तिवारी, मनोज मिश्रा, ओमप्रकाश जी, विनय कुमार सिंहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे