चकधूम – चकधूम “नामक दो दिवसीय समर कैंप का किया गया गया आयोजन 

दिनांक  11 : 6: 17 को दाउदनगर के राजकीय मध्य विद्यालय संख्या – 1 मे दलित,महादलित , अतिपिछड़ा,अल्पसंख्यक  अक्षर आंचल योजना के तहद 6 से 14 आयु वर्ष के  बच्चो एवं उनकी माताओं के लिए ” चकधूम – चकधूम “नामक दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन रा0 लो0 स0पा0 के जिला अध्यक्ष – राजीव कुमार उर्फ बबलू जी, साक्षर भारत मिशन के प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक – संजय कुमार सिंह, व म0 वि0 सं0-1के प्रधानाध्यापक और के0आर0पी0 श्री शशिधर सिंह ने संयुक्त रूप से किया । विदित हो कि इस समर कैंप मे मुरव्यतः 6 कार्नर हैं  (1)कबाड़ से जुगाड़  (2)गीत संगीत और खेल (3)विद्यालय विज्ञान का चमत्कार और अंधविश्वास (4) रसोई में विज्ञान  (5) श्रृजनशिलता (6) प्रर्यावरण का अवलोकन ।

 कैंप में मौजूद साक्षर भारत मिशन के जिला सचिव – श्री सिद्देश्वर विद्यार्थी ने दाउदनगर के टोला सेवको एवं तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवको को स्थल पर भारी मात्रा में 6 से 14 आयु वर्ष के बच्चो एवं उनकी माताओं को उपस्थित करवाने के लिए बधाई दिया और कहा कि उपस्थिति आपसबो की सक्रियता को दर्शाता है ।  

टोला सेवक संजय गांधी ने  सभी को रद्दी अखबार से टोपी और डब्बा तथा अन्य सामग्री एवं के0आर0पी0 श्री शशिधर सिंह ने गीत संगीत और खेल से पढाई व श्रृजनशिलता के बारे मे प्रशिक्षण दिया । 

कार्यक्रम मे प्रेरक भाष्कर कुमार, सुनील कुमार, गुडीया कुमारी, टोला सेवक किशोरी चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, अशोक कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, महेश कुमार, पिंकी कुमारी, माया कुमारी, लालती कुमारी, निर्मला कुमारी, सोनम कुमारी, निलम कुमारी, गुलनाज प्रवीण, संगीता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, उमेश दबकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.