सरकार के खिलाफ मनाया गया काला दिवस 

 दिनांक 10/6/17 को जन अधिकार छात्र परिषद् के  प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव एवंजिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव कि अध्यक्षता में छात्रों के तरफ से इण्टरमिडिएट परीक्षा में बडे़ पैमाने पर हुए धांधली, अनियमितता और शिक्षा माफियाओं के खिलाफ आक्रोश पूर्ण काला पट्टियाँ लगाए हुए छात्र परिषद् का शिष्ट मंडल गाँधी मैदान से चलकर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी एवं मुख्यमंत्री नितिश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं काला बिल्ला लगाए हुए रमेश चौक पर पहुंचकर सरकार के समक्ष अपनी बातों को रखा गया जिस प्रकार बिहार के 8 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया गया है वह जन अधिकार छात्र परिषद् बर्दाश्त नहीं करेगी हमारी मांगे 
(1)सभी उतर पुस्तिकाओं को बेबसाइट पर अपलोड किया जाए 

(2)कॉपी मुल्यांकन में लि जाने वाली राशि को माफ किया जाए 

(3)शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को बर्खास्त किया जाए

(4)सभी प्रकरणों कि जाँच मानविय उच्च न्यालय कि देख रेख में किया जाए

(5)समान एवं अनिवार्य शिक्षा लागु किया जाए

(6)उतर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन सही शिक्षकों द्वारा किया जाए

इन सब मांगों को लेकर आज सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया गया जब आर्ट्स टॉपर्स गणेश कुमार को जेल क्यों ?  

और उम्र के मामले में लालू यादव के दोनों बेटों को बेल क्यों ?  इस पर नितिश कुमार को जबाब देना है इसका उतर पुरे बिहार कि जनता जानना चाहती है इस अवसर पर छात्र, नगर अध्यक्ष भास्कर पाण्डेय,दाउदनगर प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश कुमार, पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, युवा शक्ति प्रदेश महासचिव संजय यादव, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार टोनी, प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार गुप्ता,सुरेन्द्र यादव, छात्र नेता सोनु सिंह, पप्पू कुमार,जिला संरक्षक शंकर कुमार, रामजनम जी,जिला प्रवक्ता रमेश यादव, त्रिशूल कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार, प्रखंड अध्यक्ष लल्लू सिंह, अंशु कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थें ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.