अनुमंडल मुख्यालय स्थित विजन संकल्प संस्था में जेनरल तैयारी करते हूये भारत सरकार द्वारा आयोजित एस एस सी की परीक्षा में 122 अंक लाकर राहुल कुमार ने पुरे शहर को गौरव का पल दिया है।राहुल कुमार ने कहा की
अगर योजनाबद्ध तरीके से पढाई की जाएगी तो सफलता मिलना निश्चित है।
विजन के निदेशक अरविंद कुमार धीरज ने बताया कि राहुल अरवल जिले के अगनूर के रहने वाले हैं और इस संस्था के विद्यार्थी हैं। उन्होंने इस सफलता पर बधाई देते हुये कहा कि अगर विद्यार्थी लगन के साथ सही दिशा में तैयारी करे तो सफलता जरूर मिलती है। राहुल का शुरू से ही सपना सरकारी नौकरी पाने की रही है। अभी टाईपिंग एवं संक्षेपण की परीक्षा बाकी है। जिसके लिये वे लगातार प्रयासरत हैं। अनुभवी शिक्षकों के निर्देशन में इसकी तैयारी कर रहे हैं।
