दाऊदनगर में फ़िल्म की शूटिंग 17 जून से


फ़िल्म निर्देशक संतोष बादल की अगली फ़िल्म काग़ज़ के फूल की शूटिंग दाऊदनगर में 17 जून से की जाएगी। यह फ़िल्म पूरी तरह से मगही भाषा में बनेगी जिसका स्क्रिप्ट तैयार कर लिया गया है। इस फ़िल्म में काई गाने सुनने को मिलेगी जिसकी रिकॉर्डिंग भी तक़रीबन पूरी हो चुकी है। फ़िल्म के साथ साथ गानों में भी दाऊदनगर की झलकियाँ बिखरेंगी।

श्री बादल का दाऊदनगर से होना दाऊदनगर के लिए ख़ास है। उसी के मद्देनज़र उन्होंने क्षेत्रिये कलाकारों को खुला निमंत्रण दिया था कि जो भी कलाकार इस फ़िल्म में अभिनय करना चाहतें हैं उन्हें मौक़ा दिया जाएगा। जिसके बाद कई कलाकारों ने अपनी रुचि दिखाई थी। शूटिंग की तैयारी ज़ोर शोर से चल रही है जिसके कारण कलाकारों और टेकनिशीयन को भी तैयार रहने की हिदायत दी जा चुकी है।

ज्ञात हो कि इस फ़िल्म का बजटमात्र दोलाख रुपये हैं और संतोष बादल इस बजट में काम करने के लिएपूरी तरह से तैयार भी हैं। इस फ़िल्म में दाऊदनगर का ख़ास जितिया पर्व को भो दर्शाया जाएगा। इस फ़िल्म से जुड़ी और भी जानकारी दाऊदनगर.इन पोर्टल के माध्यम से आपतक पहुँचायी जाएगी।

One comment on “दाऊदनगर में फ़िल्म की शूटिंग 17 जून से
  1. Mantu says:

    Thanks

Leave a Reply to Mantu Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.