पेड़ ही हमारे जीवन का आधार है . विश्व पर्यावरण दिवस पर अभाविप ओबरा इकाइ ने नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में ओबरा हाई स्कूल और मध्य विद्यालय स्कूल में 21 पेड़ो को लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया,और लोगो से भी इसके रक्षा का आवाहन किया।इसके बारे में जानकारी देते हुए शुभम पांडेय ने बताया कि आज मानव पर्यावरण से साथ खेल रहा है जिससे हमारा जीवन ही खतरे में पड गया है ।पुष्कर ने कहा कि अगर हम यह संकल्प ले की पेड़ की रक्षा करेंगे और पेट्रोल से चलने वाली गाडियों का उपयोग कम करेंगे तो पर्यावरण की रक्षा कर पायेंगे.।इस अवसर पर अंकित सुदीप सोनू राजन रोहित मुना सूर्यप्रकाश शिवम् इत्यादि उपस्थित थे
