पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि दाउदनगर थाना कांड संख्या-41/17 के आरोपित खुदवां थाना क्षेत्र के गैनी निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी सब इंस्पेक्टर शौकत खान के नेतृत्व में पुलिस ने गैनी गांव से की। उसे गैनी में लोगों ने पकडकर रखा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव में पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बहला फुसलाकर एक विवाहिता का कथित रूप से अपहरण कर लिये जाने का मामला दर्ज है। विवाहिता के पिता द्वारा तीन फरवरी 2017 को दाउदनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। बाद में पुलिस ने विवाहिता को बरामद कर लिया था। वहीं दाउदनगर थाना कांड संख्या-132/17 के नामजद आरोपित कनाप निवासी नरेंद्र शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि नरेंद्र शर्मा समेत पांच नामजद एवं 20-25 अन्य के खिलाफ कनाप गांव में बारातियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुये गया जिले के कोच थाना क्षेत्र स्थित दिग्घी गांव निवासी अजय शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
