बेहतर कार्य के लिए अरविंद को मिला बेस्ट सपोर्टर अफसर का पुरस्कार 

भारतीय स्टेट बैंक की दाउदनगर शाखा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज कुमार ठाकुर ने बैंक के बेहतर कार्य करने वाले बैंक कर्मियों को सम्मानित किया। श्री ठाकुर ने बेहतर कार्य करने के लिये स्थानीय शाखा प्रबंधक एवं बैंक कर्मियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि बैंक के व्यवसाय में बढोतरी हुई है। अन्य वक्ताओं द्वारा कहा गया कि एसबीआई लाइफ व्यवसाय में एसबीआई दाउदनगर की शाखा ने बिहार-झारखंड सर्किल में 19वां स्थान प्राप्त किया है। यह बैंक की एक बहुत बडी उपलब्धि है। अरवल के मुख्य प्रबंधक श्री राजेश, मानव संसाधन प्रबंधक दयाशंकर प्रसाद, नीतीश सिंह, अनिल कुमार आदि ने भी स्थानीय शाखा के कार्यो की सराहना की। उपप्रबंधक अरविंद कुमार सिंह को बेस्ट सपोर्टर अफसर का पुरस्कार दिया गया। राखी, नेहा व प्रीति को एक्सलेंट परफार्मर का पुरस्कार दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुये स्थानीय शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि सभी सहकर्मियों एवं आम जनता के सहयोग से बैंक में नया बदलाव आया है। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.