अशोक इंटर स्कूल के छात्र मित राज का संकल्प आइएएस बनकर देश की सेवा करने का है।उसने इंटरमीडीयट परीक्षा के विज्ञान संकाय में 364 यानी 72.8 प्रतिशत अंक लाया है।शहर के कसेरा टोली वार्ड संख्या 12 निवासी सूरज प्रसाद उर्फ इंजीनयर व रानी देवी दंपत्ति के पुत्र मित राज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के आशीर्वाद एवं भाई बहन के साथ को दिया है।
