आक्रोशित किसानों ने रोकवाया निर्माण कार्य

संतोष अमन की रिपोर्ट:

नासरीगंज पुल निर्माण में एनएच-98 के तरारी गांव स्थित चल रहे एप्रोच रोड में मुआवजा न मिलने से आक्रोशित किसानों ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया। किसानों का कहना था कि पहले जमीन का मुआवजा दिया जाए, तब काम होने दिया जाएगा। जमीन मालिक कृष्णमुरारी सिंह, राकेश ठाकुर, कुंदन ठाकुर,गिरजा सिंह, श्यामबिहारी सिंह, कमलेश सिंह, नरेश ठाकुर आदि का कहना था कि अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। लगभग 15 एकड़ जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। कुछ लोंगो को विकासशील, आवासीय आदि का भुगतान भी हुआ है, लेकिन हमलोंगो को मुआवजा भुगतान नहीं किया जा रहा है। कुछ किसानों को बदलैन में जमीन मिली थी, उसका भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। उसी में से 15 डिसमिल मुआवजा दिया भी गया है। एचसीसी के प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष कुमार पांडेय एवं जंगबहादुर ने किसानों को समझाया-बुझाया लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं है। एचसीसी के प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष कुमार पांडेय ने बताया कि करीब 11-12 एकड़ जमीन के मुआवजा भुगतान का मामला है, जो जिला भू-अर्जन कार्यालय में प्रक्रियाधीन है। वहां से निष्पादन के बाद ही किसानों को मुआवजा मिल पाएगा। किसानों का जो पैसा बनता है उसे डीएलओ कार्यालय में जमा कर दिया गया है। बदलैन वाली जमीन के लिए रजिस्ट्री होना जरुरी है। किसानों द्वारा लगातार कार्य बाधित किया जा रहा है, जिससे यह परियोजना समय पर पूरी नहीं हो पाएगी। किसानों द्वारा दो दिन पहले भी काम रोकवाया गया था, तो प्रशासन ने पहुंचकर शुरु करवाया था।गुरुवार को भी काम बंद होने के बाद अधिकारियों को सूचना दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं दिखी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.