एआईएसटी के विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट में शत प्रतिशत किया हासिल

 

सुरभी कुमारी

निक्की कुमारी

रश्मि कुमारी

कंचन कुमारी

दीपक कुमार

उदय कुमार

संतोष अमन की रिपोर्ट:

शहर के मौलाबाग रोड स्थित एआईएसटी के छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। पुराना शहर निवासी सूर्यदेव प्रसाद व शोभा देवी दंपति की पुत्री सुरभी को 385 अंक प्राप्त हुये हैं। वह इंजीनियर बनना चाहती है। चुडी बाजार निवासी शंकर प्रसाद गुप्ता व सीता देवी दंपति की पुत्री निक्की को 360 अंक प्राप्त हुये हैं। वह भी इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है। जमुआंवा निवासी करूणा निधान शर्मा व मीरा शर्मा दंपति की पुत्री रश्मि कुमारी को 354 अंक प्राप्त हुये हैं। वह जेनरल स्टडीज की तैयारी कर रही है और उसकी पसंद बैकिंग सेक्टर है। गौरडीहां निवासी सूर्यदेव सिंह व चिंता देवी दंपति की पुत्री कंचन कुमारी को 350 अंक प्राप्त हुये हैं। वह भी इंजीनियर बनना चाहती है। हालांकि जब परीक्षा का परिणाम आया तो वह ईलाज के लिये आइजीएमएस पटना में भर्ती है। निदेशक अंजनी कुमार ने बताया कि पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में वह जख्मी हो गयी थी। तरारी निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र दीपक कुमार भी इंजीनियर बनना चाहता है, उसे 381 अंक प्राप्त हुये हैं। अफीम कोठी निवासी उदय कुमार व निर्जला देवी दंपति का पुत्र करण कुमार इंजीनियर बनना चाहता है। उसे 377 अंक प्राप्त हुये हैं। वह आईआईटी एडवांस की परीक्षा में शामिल भी हो चुका है। निदेशक ने बताया कि इस संस्थान के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.