एसडीओ की पुत्री ने किया गौरवान्वित 

एसडीओ राकेश कुमार की पुत्री  विश्वा राकेश ने आईसीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 98.4 फीसदी अंक हासिल कर गौरवान्वित किया है। उन्होंने राज्य स्तर पर सेकेंड टाॅपर होने का गौरव हासिल किया है। एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि पटना में रह कर सेंट.जोसेफ कान्वेंट की वह छात्रा है और वर्तमान में दिल्ली के आकाश इंस्टीच्यूट में मेडिकल की तैयारी कर रही है। मां डा0 स्मिता शर्मा गृहिणी है। एसडीओ ने बताया कि विश्वा राकेश की सफलता में मां की तपस्या का हाथ है। सरकारी सेवा में रहने के दौरान वे अपने बच्चों को उतना समय तो नहीं दे पाते हैं लेकिन मां बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में अपनी बीमारी की परवाह किये बगैर ध्यान देते रही। जिसके कारण यह सफलता प्राप्त हुई है। विश्वा राकेश को साइंस, सोशल साइंस व कम्प्यूटर साइंस में 100-100 अंक प्राप्त की है। हिंदी में 97 और अंग्रेजी एवं गणित में 95-95 अंक प्राप्त हुये हैं। माता- पिता ने अपनी बिटिया को बधाई दी है। विश्वा ने बताया कि वह डाक्टर बनना चाहती है। वह एम्स की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहती है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.