परीक्षार्थी सबसे पहले अपना रिजल्ट जानने को बेचैन दिखे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटर का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया। रिजल्ट देखने के लिये बिहार कौशल विकाश मिशन द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के केंद्र दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (वीसीएसआरएम् ) दाउदनगर में  मंगलवार की दोपहर से ही भीड़ लगी रही । उल्लेखनीय हो कि इंटर की परीक्षा परिणाम का परीक्षार्थियों का बेसब्री से इंतजार था। रिजल्ट देखकर कई परिक्षार्थी परेशान भी हुए। । मोबाइल पर भी रिजल्ट जानने का प्रयास परीक्षार्थी कर रहे थे। महिला परीक्षार्थियों के साथ उसके परिजन भी पहुंचे थे। धूप की परवाह किये बिना परीक्षार्थी यहां जमे थे। परिक्षार्थी सबसे पहला अपना रिजल्ट जानने को बेचैन थे।
परीक्षा परिणाम देखने आये सभी छात्रों को संस्था के निदेशक रौशन कुमार सिन्हा एवं अलोक कुमार टंडन ने बिहार कौशल विकाश मिशन द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम से भी अवगत कराया |उन्होंने बताया की कुशल युवा कार्यक्रम बदलते वैश्विक रुझानो के तर्ज़ पर एक परिपूर्ण तथा बहुपयोगी कोर्स है जो आपके सपनों को साकार करेगा | एक समृद्ध निजी , व्यावसायिक एवं सामजिक जीवन के लिये ,किसी भी इंटरव्यू को आत्मविश्वास से सामना करने के लिए पोर्टफोलीयो का माध्यम , ग्लोबली डिमांड के लिए अंग्रेजी भाषा पर कमांड बनाना  , तकनिकी जानकारी साथ साथ अन्य होने विशेषताओं से सम्पूर्ण यह कोर्स सभी छात्रो के लिए बहुत उपयोगी है.| बताया की एरा ब्राउज़र के माध्यम से बहुत ही रोचक तरीके से यह कोर्स छात्रो को लाभान्वित कर रही है| बिहार टोपर में सम्मिलित दाउदनगर की छात्रा ज्योति कुमारी एवं करुना कुमारी के साथ साथ सभी उतीर्ण छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये भी दी | संस्था के द्वारा चयनित टोपर को सम्मानित भी किया जाएगा|
ज्ञात हो की यह केंद्र 15 दिसम्बर २०१६ से प्रथम बैच की शुरुआत की थी, जो जिले की सबसे प्रथम केंद्र थी|

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.