आंदोलनात्मक रवैया अपनाने पर हुई चर्चा 

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के राज्य स्तरीय सामान्य परिषद की बैठक में आंदोलनात्मक एवं संगठनात्मक गतिविधियों से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किये गये हैं। जानकारी देते हुये महासंघ के अनुमंडल सचिव सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षकों (नियोजित शिक्षक भी शामिल), कर्मचारियों, अनुबंध, मानदेय, दैनिक वेतन भोगी, मौसमी कर्मी, ठेका कर्मी की हकमारी के खिलाफ दो दिवसीय सांकेतिक हडताल किया जाएगा। इसके बावजूद भी सरकार नहीं सुनती है तो अनिश्चितकालीन हडताल भी किया जा सकता है। इसकी तैयारी के लिये महासंघ गोपगुट द्वारा राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों पर 19 जून को कर्मचारियों एवं शिक्षकों का संयुक्त कन्वेंशन कराया जाएगा। नवंबर 2017 तक गहन सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड, जिला स्तर एवं प्रमंडल स्तर पर नई कमेटियों का चुनाव कर लेना है। मार्च-अप्रैल 2018 तक राज्य सम्मेलन कर नई राज्य कमेटी का गठन कर लेना है। अगला राज्य सम्मेलन नवनिर्मित भवन में ही कराने का संकल्प लिया गया 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.