छतीसगढ़ में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

 रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेकर दाउदनगर से गयी टीम वापस लौटी। रौनियार वैश्य समिति दाउदनगर के अध्यक्ष बलराम प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में गई टीम में सचिव संजय प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, ओपी गुप्ता, अशोक प्रसाद गुप्ता एवं गोलू कुमार शामिल थे। वहां से वापस लौटने के बाद इन लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन का बेहतर अनुभव रहा। अधिवेशन का उद्घाटन नेपाल के रौनियार वैश्य महासंघ के अध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद गुप्ता ने किया। अधिवेशन में समाज के दशा और दिशा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। समाज की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान की दिशा में अध्ययन कर रचनात्मक कार्य किये जाने पर बल दिया गया। सभी राज्यों में पंचायत स्तर तक संगठन निर्माण करने पर बल दिया गया। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान प्रसाद एवं संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता हेमंत कुमार ने किया। महासभा का अगला अधिवेशन 10 दिसंबर 2017 को छतीसगढ़ में कराया जाना तय हुआ है। बिहार से अधिवेशन में शामिल होने वालो में अवकाश प्राप्त डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता, अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता कामेश्वर गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, वैश्य चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुधन शाह, पूर्व विधायक तारा गुप्ता, जदयू के वरिष्ठ नेता डा0 जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, टुटू गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.