प्रशिक्षण शिविर ऐतिहासिक होगा    – प्रमोद 


   

दाउदनगर गया रोड स्थित जदयू कार्यालय में प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जदयू कार्यालय प्रशिक्षण की सफलता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते वरीय जदयू नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा प्रशिक्षण शिविर ऐतिहासिक होगा और इसमें हजारो की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसमें पंचायत स्तर के साथ-साथ वरीय कार्यकर्ता भाग लेंगे। सभी के लिये वाहन की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन सांसद सह महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह करेंगे। कार्यकर्ता उनका स्वागत ठाकुर बिगहा में करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, राजहित के लिये बनाई जा रही नीतियों को विस्तारपूर्वक बताया जाएगा। कार्यकर्ताओं को इस रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा कि वे गांवों में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे कार्यो को बताये और उन्हें लाभ भी दिला सकें। खासकर सरकार ने शराबबंदी का जो निर्णय लिया है इससे गरीब तपकों में खुशियाली आई है। इसकी प्रशंसा राज्य ही नहीं पुरे देश में की जा रही है। शराबबंदी को लोग देश के माॅडल के रूप में देख रहे हैं। अन्य राज्यों में भी इसे लागू किये जाने की मांग उठ रही है। चुनाव के समय किये गये वायदों पर तेजी से अमल हो रहा है। सात निश्चय योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है उनमें से एक निश्चय महिलाओं के लिये नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण पूरा किया गया है। इसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल, नली-गली पक्कीकरण योजना पर कार्य युद्ध स्तर से जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम करने में विश्वास करते हैं जो कहते हैं वही करते हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा की जनसभा में 1 करोड 35 लाख रूपये पैकेज के रूप में देने का वायदा किया था। 35 लाख भी नहीं मिला बल्कि इस पैकेज की चर्चा नीति आयोग में भी नहीं है। इस मौके पर अभय चंद्रवंशी, शैलेश यादव, नवलेश यादव, पवन पटेल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.