अभाविप ओबरा इकाइ ने नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में स्नातक कॉलेज की मुद्दे पर एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला संचालक सदस्य शुभम पांड्य ने बताया की ओबरा एक बहुत बड़ा प्रखण्ड है जहाँ हजारो लड़के लडकिया पढ़ते है
पर ओबरा में एक भी स्नातक कॉलेज नही है जिससे उन्हें 16 किलो मीटर जाकर पढ़ना पड़ता है जिससे उन्हें बहुत परेशानी उठानी पड़ती है पर सरकार का इस पर कोई ध्यान नही है।पुष्कर ने कहाँ की यह सरकार आँख बन्द की हुई है अभाविप ओबरा की तरफ से कइ बार उन्हे आवेदन दिया गया पर वे इस मुद्दे को किसी ने ध्यान नही दिया अतः इस बैठक में निर्णय लिया गया की अब एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा। सरकार को हमारी मांगे माननी ही होगी।इस बैठक में सोनू राजन भीम राजन अमित विकाश कल्लू रजनीश मुन्ना पंकज नीरज रवि सन्दिप मोनू मिल्न अंकित इत्यादि छात्र उपस्थित थे
