लूट के बाद पुराना शहर में लोगो ने की रात्रि गस्ती की मांग 

दाउदनगर शहर के पुराना शहर इलाके में पुलिस की रात्रि गस्ती शुरू किये जाने एवं सघन रात्रि गस्ती की मांग फिर से उठने लगी है। लोगों का कहना है सघन रात्रि गस्ती की व्यवस्था होती तो अपराधियों में खौफ होता और शायद ऐसी घटना के अंजाम देने से भय खा सकते थे। माना जा रहा है कि पुराना शहर में रात्रि गस्ती न होने एवं सन्नाटा होने के कारण ही अपराधियों ने इस इलाके का चयन किया और बडी आराम से घटना का अंजाम देकर निकल गये। पूर्व में भी पुराना शहर इलाके में डकैती एवं चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पहले लोग रतजग्गा कर एवं पहरा देकर चोरों से बचने का उपाय करते थे लेकिन आधुनिक युग में अवैध शस्त्रों के चलन बढने से लोग अब पहरा देने एवं घटना घटित होते हुये देखकर भी शोर मचाने से बचने का प्रयास करते हैं। यदि अपराधियों के शस्त्रों से लोगों में भय नहीं होता तो शायद बीती रात घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी पकडे जा सकते थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन सघन पुलिस गस्ती आरंभ करे तो पुराना शहर इलाके में अन्य घटनाओं के घटित होने से बचा जा सकता है। भाजपा नेता प्रो0 अटल बिहारी ने पुराना शहर इलाके में रात्रि गस्ती बढाने की मांग की है। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.