एनामुल हक़ की रिपोर्ट:-
रमजान का पवित्र महीना 27 मई से तरावीह के नमाज़ के साथ शुरु होने वाला है फिर उसके अगले दिन यानी 28 मई से रोज़ा शुरू हो जायेगा। ये महीना बरकतों का है इस महीना में मुसलमान रोजा रखते हैं और साथ ही अल्लाह की ईबादत करते है। रात्री में तरावीह नमाज अदा करते हैं। इस साल तरावीह पढ़ाने के लिए दाउदनगर के सभी मस्जिदों में इंतेजाम किया गया है अगर आज चाँद हुआ तो आज ही के दिन से तरावीह शुरू हो जाएगी।
मदीना मस्जिद पिराहीबाग में तरावीह हाफिज कारी मुस्ताक अहमद बरकाती के द्वारा 10 दिनों में पूरी की जायेगी, बड़ी मस्जिद पुराना शहर में हाफिज रेयाज अहमद के द्वारा 10 दिनों में, मोहल्ला गोला की मस्जिद में हाफिज सैफुल इस्लाम के द्वारा 14 दिनों में, इब्राहिम शहीद मस्जिद में हाफिज इम्तियाज आलम के द्वारा 11 दिनों में, चूड़ी बाजार की जमा मस्जिद में हाफिज शाकिर रज़ा रजवी के द्वारा 14 दिनों में, अब्दुल-बारी रोड में हाफिज समीर अहमद कादरी द्वारा, मौलाबाग नवाब साहब मस्जिद में हाफिज शम्सेआलम बरकाती द्वारा, छत्तर दरवाजा के शाही मस्जिद में हाफिज मोहम्मद रेयाज के द्वारा तथा बारहदरी मस्जिद में हाफिज तफज्जुल आलम द्वारा तरावीह की नमाज़ पढ़ाई जायेगी।

Very good sir
GOOD