अपराधियों ने ट्रक को रोकवाकर ट्रक ड्राइवर के साथ कुछ ऐसा किया जिसे जानकर हैरान रह जायँगे आप


  

दाउदनगर थाना क्षेत्र के एनएच-98 स्थित दाउदनगर औरंगाबाद पथ के पसवां के पास से हल्दी लदा ट्रक अगवा होने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना शनिवार के देर रात की है। पुलिस इस घटना की गहराई से जांच पडताल कर रही है। ट्रक चालक झारखंड के गढवा जिले के उचरी निवासी शाहिद अली ने पुलिस को बताया कि वह अम्बिकापुर से हल्दी लदा ट्रक लेकर पटना जा रहा था। रास्ते में रिसिअप के पास उसने चाय पी। उसके बाद रात्रि में करीब 12ः30 बजे वह एनएच-98 पर पसवां के पास पहुंचा तो एक चार पहिया वाहन पर सवार अपराधियों ने ट्रक को रोकवाकर कागज मांगा और उसे जबरदस्ती कुछ पीने को दिया जिसे पीते ही वह बेहोश हो गया। उसे सुबह में होश आया। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गहराई से छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.