वार्ड सदस्यों ने दी सामुहिक इस्तीफे की चेतावनी 



मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्डविकास समिति भंग करने, हर घर नल जल योजना एवं गली नालीसडक योजना के संबंध में वार्ड सदस्य संघ ने प्रखंड कार्यालयसभाकक्ष में एक बैठक करते हुये बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। बैठक कीअध्यक्षता करते हुये संघ के प्रखंड अध्यक्ष के प्रतिनिधि विजय सिंह नेकहा कि ग्रामीण स्तर पर वार्डो का विकास होना चाहिए। जब वार्डसदस्य को कोई अधिकार ही नहीं है तो वार्ड सदस्य का पद ही सरकारको समाप्त कर देना चाहिए। बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में वार्ड सदस्यपद समाप्त करने या वार्ड स्तर पर वार्ड सदस्य एवं पंचायत सचिव केसंयुक्त खाता के माध्यम से कार्य कराने की मांग की गई है। ज्ञापन मेंकहा गया है कि जब तक वार्ड का विकास नहीं होगा तब तक पंचायतका विकास नहीं होगा। वार्ड स्तर पर ही विकास संभव है। वार्ड सदस्योंको यदि अधिकार नहीं मिला तो सभी वार्ड सदस्य सामूहिक रूप सेइस्तीफा दे देंगे। संघ के सचिव रविरंजन कुमार, अरई के उपमुखियाप्रतिनिधि गोविंद कुमार, वार्ड सदस्य संजय कुमार, तरार के उपमुखियाप्रतिनिधि श्रीराम शर्मा, तरारी पंचायत के उप मुखिया अजय कुमारसिंह, मुन्ना कुमार, रीता देवी, लालती देवी, मानमती देवी, फातमाखातुन, रूबी खातुन समेत अन्य वार्ड सदस्यों ने एकजुटता दिखाने कासंकल्प व्यक्त किया। बीडीओ अशोक प्रसाद ने कहा कि वार्ड सदस्योंके ज्ञापन एवं मांगों को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.