सड़क एवं नाली निर्माण का हुआ कार्यारंभ

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

शहर के वार्ड संख्या 8 में पीसीसी सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण का कार्यारंभ कराया गया। बताया गया कि 6 लाख 24 हजार रुपये की लागत से अंजानशहीद यासीन खलीफा के घर से हरिनाथ चौधरी के घर तक पीसीसी सड़क व नाली निर्माण कराया जा रहा है। इससे लोंगो को आवागमन में काफी सुविधा होगी। जे० ई० परमेश्वर पासवान, संवेदक जीयायुर रहमान भी मौजूद रहे।

 इस मौके पर राधामोहन प्रसाद, मुजीबुर रहमान, शमशुदीन अंसारी, करमु चौधरी, बबन चौधरी, मो० उमैर, मो० सोहराब, सरफुदीन अंसारी मुख्य रुप से मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.