जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रदेश प्रवक्ता श्यामसुंदर ने एक प्रेस बयान जारी कर सूबे के सारे सियासतजनों की संपति जांच करने की मांग आयकर विभाग से की है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही राजद परिवार कह रहा था कि कानून अपना काम करे। लेकिन जब कानून अपना काम कर रहा है तो फिर बौखला क्यों गये हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद आखिर कब तक साजिश का बहाना बना कर समुदाय के लोगों को बरगलाते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं को भी अपनी संपतियां सार्वजनिक करनी चाहिए, लालू यादव को खुलासा करना चाहिए कि भाजपा का नया पार्टनर कौन है।
