घायलो के ईलाज कराने की भाकपा माले ने किया मांग

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

भाकपा माले लिबरेशन की जिला कमेटी की बैठक भखरूआं मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने की। बैठक की जानकारी देते हुये टाउन सचिव बिरजु चैधरी ने बताया कि पिछले दिनों मामूली विवाद में हुई दो हत्याओं पर गहरा अफसोस जताते हुये संवेदना प्रकट किया गया और यह महसूस किया गया कि समाज के प्रबुद्ध लोग यदि समय रहते इस मामले में हस्तक्षेप किये होते तो शायद दोनो जानें बच जाती। पत्रकार उपेंद्र कश्यप समेत अन्य लोगों की पिटाई, दुकानों में तोड़फोड़ आदि घटनाओं की कडी निंदा करते हुये जिला सचिव ने कहा कि ये घटनायें आम लोगों को दाउदनगर शहर के अंदर 1990 के दशक की यादें ताजा करा रही है। स्थानीय पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुये कहा गया कि पुलिस ने हस्तक्षेप कर घटनाओं को टालने के लिये तो कुछ नहीं किया लेकिन सड़क जाम में शामिल लोगों पर एफआईआर कर आम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन जरूर किया गया है। घायल पत्रकार समेत अन्य घायल नागरिकों की सरकारी खर्चे पर ईलाज कराने एवं उचित मुआवजा देने तथा सड़क जाम में शामिल लोगों पर किये गये मुकदमे को वापस लेने की मांग पार्टी द्वारा की गई।
इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य जयंत, मुनारिक राम, कामता यादव, अलकारी देवी, योगेन्द्र राम, रमेश पासवान, राजकुमार भगत, मदन प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.