सुपरवाइजर एवं सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण, 23 मई को होगी मतगणना

नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 को लेकर मगलवार को नगर भवन औरंगाबाद में सुपरवाइजर एवं सहायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 61 सुपरवाइजर तथा 96 सहायकों ने भाग लिया। मतगणना का कार्य सचितानन्द सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद में दिनांक 23 मई 2017 को होना है। नोडल पदाधिकारी कुमार पंकज तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि मतगणना में कुल 16 टेबल लगेंगे। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर तथा दो सहायक रहेंगे। प्रत्येक को पहचान पत्र जारी किया जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ होकर समाप्ति तक चलेगी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक टेबल पर एक सूचि दी जाएगी। जिन-जिन बुथों का मतगणना करना है, उसी बुथ से संबंधित रिकार्ड मतों का लेखा भाग 01 ( 17 ग ) तथा पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा भी टेबल पर दिया जाएगा। जैसे ही इवीएम का कंट्रोल यूनिट मिलेगा, तो सर्वप्रथम सील किये गए भाग की जांच करेंगे। सही पाये जाने पर बॉक्स को खोलकर अंदर से कंट्रोल यूनिट निकालेंगे। तत्पश्चात सी.यू. का पेपर सील, बाहरी स्ट्रीप सील, स्पेशल टैग की जाँच करेंगे। 17 ग से इन सील पत्रों का मिलान करेंगे। यदि उपरोक्त सील प्रपत्र क्षतिग्रस्त पाये जाते हैं, तो सी.यू. को आर.ओ. टेबल पर भेजना है। उसका सामाधान वहीं होगा। सबकुछ सही पाये जाने पर रिजल्ट बटन दबाकर मतों की गणना की जाएगी तथा रिकार्ड मतों के लेखा भाग-2 में दर्ज किया जाएगा। इस अवसर पर कोषांग सहयोगी पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह, मनोज कुमार पाठक, शशिधर सिंह, विकास पासवान, मिनहाजुल इस्लाम सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.