मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक खण्ड-3 की परीक्षा दाउदनगर के दो परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। सोमवार को सभी परीक्षार्थियों की जीएस की परीक्षा थी। पहली पाली में साइंस व कॉमर्स तथा दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों की जीएस की परीक्षा ली गई। एक ही दिन सबों की परीक्षा होने के कारण अधिक भीडभाड देखी गयी। महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 1120 व दूसरी पाली में 1828 परीक्षार्थी उपस्थित एवं क्रमशः 32 व 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 1367 व दूसरी पाली में 1519 परीक्षार्थी उपस्थित एवं क्रमशः 12 व 20 अनुपस्थित रहे। दोनों परीक्षा केंद्रों को मिलाकर कुल 90 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दीखा अव्यवस्था का माहौल- एक ही दिन सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा होने के कारण महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर तो भीडभाड देखी गयी लेकिन दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था का माहौल देखा गया। अधूरे पडे छात्रावास भवन में भी दरी पर परीक्षार्थियों को बैठाया गया था। भीषण गर्मी में दरी पर बैठकर किसी तरह परीक्षार्थी परीक्षा देने को विवश थे।
