लोक शिक्षा केंद्रो कि मजबूती एवं पंचायत के विकास में दिया जायेगा योगदान


आज दिनांक 15 : 5 : 17 को राष्ट्रीय इंटर स्कूल दाउदनगर में प्रेरको, टोला सेवको एवं शिक्षा स्वयंसेवको की बैठक संजय कुमार सिंह-प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक – साक्षर भारत मिशन दाउदनगर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में पंचायत लोक शिक्षण केंद्र को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया । जिसमे सबसे पहले साक्षरता केंद्रो पर सिलाई-कढाई सिखाने की जरूरत पर बल दिया गया ।निर्णय हूआ कि सबसे पहले सिखने वाली स्थानीय महिलाओ की सूची बनाई जाए फिर पंचायत में सिलाई-कढाई सिखे हुए महिलाओ की भी सूची बनाई जाए और इनसे लोक शिक्षा केंद्र पर थोड़ा बहुत समय देने का  आग्रह किया जाए ,जो महिला प्रेरक सिलाई-कढाई जानती है उनका भी योगदान लिया जाएगा ।सभी लोक शिक्षा केंद्रो पर पुस्तकालय संचालन सह वाचन उत्सव कार्यक्रम प्रारंभ होगा जिसके लिए पंचायत के  जिस विद्यालय मे लोक शिक्षा केंद्र चल रहे हैं वहा के शिक्षक एवं पोषक क्षेत्र के विद्यार्थी तथा युवा- युवती ,बाल संसद व मिना मंच के सदस्य , पंचायत के युवा – युवती, समाजिक कार्यकर्ता, वरिये नागरिक, सेवा निवृत्त शिक्षक, कर्मचारी, पंचायत के टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के स्वयंसेवक को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा , इसके अलावे स्वास्थ्य मेला, मनरेगा जाब कार्ड मेला, नवसाक्षर मिलन समारोह, बाल मिलन समारोह, किसान – मजदूर मिलन समारोह, पंचायत विकास संवाद आदि आयोजनो के माध्यम से लोक शिक्षा केंद्रो कि मजबूती एवं पंचायत के विकास मे योगदान दिया जाएगा । 

           बैठक के अंत में चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी के अंर्तगत “बापू आपके द्वार” गांधी दस्तक  के कार्यक्रम का वातावरण निर्माण की जबाबदेही प्रेरको, टोला सेवको एवं तालिमी मरकज के स्वयंसेवको को दी गई और आग्रह किया गया कि अपने-अपने पंचायतों के बसावट स्तरीय गांव में एक – एक घरो की सूची बनाकर 22 मई 2017 तक प्रखण्ड लोक शिक्षा समिति के कार्यालय मे जमा कर दें इसके लिए सभी वरिये प्रेरक अपने – अपने पंचायतों के प्रेरक एवं टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवको, वी0 टी0 तथा अन्य सहयोगियों का  बैठक शीघ्र करवा लें ।


कार्यक्रम समन्वयक – संजय कुमार सिंह ने कहा कि कार्यक्रमो को धरातल पर उतारना आप सभी का कर्तव्य है बिहार सरकार ने बड़ी उम्मीद से हम सब को यह जबाबदेही दी है जिस तरह से उत्साहित होकर हम सभी साक्षरता कर्मी ने विश्व का सबसे बड़ा और अनोखा अटूट मानव श्रृखला का निर्माण किया उसी तरह से “बापू आपके द्वार ” सम्पूर्ण बसावट स्तरीय संवाद सह जागरूकता अभियान को  सफल बनाएंगे ।
बैठक मे रमाकांत सिंह – प्रधानाध्यापक म0 वि0 रामनगर, लेखासमन्वयक – श्री राजपति राम सहित प्रेरक – सुनील कुमार, धीरेन्द्र सिंह, रवींद्र कुमार,  भाष्कर कुमार, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, गुडीया कुमारी टोला सेवक – राजेन्द्र चौधरी, सतीश कुमार, किशोरी चौधरी, सत्येंद्र चौधरी,प्रकाश कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, इरशाद आलम, गुलनाज प्रवीण, अफशां खातुन, अनवरी खातून, गुलनाज प्रवीण, सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.