खटखटाया जायेगा  अदालत का दरवाजा 

आज दिंनाक 14.05.2017 रविवार को प्रखंड परिसर दाउदनगर के प्रागंण में बिहार स्टेट फ़ूड एंड सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड औरंगाबाद के कार्यपालक सहायको की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बैजू कुमार टी पी डी एस हसपुरा गोदाम  में कार्यरत कार्यपालक सहायक ने की |  बैठक में उपस्थित कार्यपालक सहायको को पिछले 8 माह से  मानदेय का भुगतान न मिलने से निराशा ब्यक्त की गई  एवं यह निर्णय लिया गया की यथाशीघ्र मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो विभाग के विरुद्ध चरणबध्य तरीके से आन्दोलन किया जायेगा एवं अदालत का दरवाजा खटखटाया जायेगा| कार्यपालक सहयक पप्पू कुमार (CMR Godown Barun)ने बतया की मानदेय का भुगतान न होने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है एवं भूखमरी  की स्थिति उत्पन्न हो गई है| इस बैठक में चंद्रशेखर कुमार, कुंदन कुमार, शाहफैसल, असलम  आजाद ,गुलाम सईद कार्यपालक सहायक उपस्थित थे|

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.