मदर्स डे स्पेशल : सेल्फी विथ मॉम

हर दिन है मदर्स डे। माँ हमेशा स्पेशल होती है…उनकी ममता अनमोल है। उन्हें दुनिया का आठवाँ आश्चर्य कहा जाये तो कोई गलत ना होगा। उनके सामने दुनियाँ का हर दौलत फिकी है, कम है और बहुत कम है। उन्हें स्पेशल कराने का मौका कभी ना छोडें….।ग़ुलाम रहबर

जन्नत का दूसरा नाम माँ है… शाहिद क़य्यूम

सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है… साहिल तनवीर

कौन कहता है कि भगवान् एक है ?  मेरी माँ भी तो है..!सुमित रावत

मंज़िल दूर बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी में फ़िक़रें बहुत है। मार डालती दुनिया हमें कब की लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है..!आसिफ़ अली

“माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा , तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा!सिदरा

लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।अरसलान, ख़ुशी

कभी न उस घर में सूनापन हो, वो जिन घरो में ‎माँ‬ के चरण है।बार्बी

जिस घर में ‎माँ‬ की कदर नहीं होती, उस घर में कभी बरकत नहीं होती।असलम बिट्टू

जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ दीदार‬ किया था, ‎माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था !

अफ़शान

2 comments on “मदर्स डे स्पेशल : सेल्फी विथ मॉम
  1. शाहिल तनवीर says:

    मुझे जन्नत का तो पता नहीं पर हाँ दुनिया में कही जन्नत है तो वो माँ तेरे कदमो में है।

  2. Ain Qaiyum says:

    Mashaallah …Excellent… I wish all the. beautiful mothers. A. Healthy Long Life & a. V V Happy. Mother day
    …Ameen

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.