दाउदनगर अनुमंडल- आंगनबाडी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हडताल के कारण दाउदनगर प्रखंड के सभी आंगनबाडी केंद्र बंद है। जानकारी के अनुसार इस प्रखंड में 160 आंगनबाडी केंद्र संचालित है। जहां 0 से 6 आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाती है। अपनी मांगों को लेकर आंगनबाडी सेविका व सहायिका अनिश्चितकालीन हडताल पर हैं। इसके कारण केंद्रों में ताले लटके हुये हैं। पोषाहार वितरण समेत अन्य संबंधित कार्य प्रभावित हैं। पूछे जाने पर सीडीपीओ सरोज चैधरी ने बताया कि 27 मार्च से सेविका एवं सहायिका अनिश्चितकालीन हडताल पर हैं।