हत्या के बाद ग्रामीणों का बढ़ा आक्रोश,किया सड़क जाम

 घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंहा

 घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंहा

दाउदनगर  भखरूआं पटना रोड में उमरचक निवासी युवक धर्मेन्द्र कुमार की हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढता गया। देखते-देखते आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकाने बंद कराना शुरू कर दी। पुलिस के विलंब से पहुंचने के कारण लोगों का आक्रोश बढता गया। प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी भी की गई। सडक पर टायर जलाकर आक्रोश व्यक्त किया गया। पुलिस व ग्रामीणों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक भी हुई। दुकानों में तोडफोड की सूचना है। एक दुकानदार मुस्लिमाबाद निवासी नजरूल हक के साथ मारपीट की घटना घटी जिसका ईलाज दाउदनगर पीएचसी में कराया गया। काफी देर तक सडक पर जाम लगा रहा। ग्रामीण मृतक के शव को उठने नहीं दे रहे थे। वे डीएम एवं एसपी को बुलाने की मांग पर अडे हुये थे। एसडीओ राकेश कुमार एवं एसडीपीओ संजय कुमार व थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। घटना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंहा, पूर्व विधायक सोमप्रकाश सिंह भी पहुंच गये। काफी मशक्कत के बाद देर शाम आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराकर सडक जाम हटवाया गया। पारिवारिक लाभ के तहत मृतक धर्मेन्द्र के परिजनों को बीस हजार रूपया दिया गया। ग्रामीणों ने अन्य दो हत्यारे को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि जाम को हटवा दिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार प्रयासरत है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.