गोली मारकर युवक की हत्या, भीड़ ने एक हत्यारे को पीट पीट कर मार डाला

 
एनएच-98 स्थित दाउदनगर पटना मुख्य पथ पर भखरूआं चैक से उतर पेट्रोल पंप के पास गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के उमरचक निवासी धर्मेन्द्र कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक भखरूआं मोड पर आॅटो व बस एजेंट का काम करता था। शाम करीब चार बजे बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने पहुंचकर धर्मेन्द्र को गोली मार दी। दोनाली गन से उसे छः गोलियां मारी गई। घटना स्थल पर ही धर्मेन्द्र की मौत हो गई। हत्या कर भाग रहे एक युवक को आक्रोशित भीड ने पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने घायल अवस्था में भाग रहे युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्यारे युवक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के ही जमुआंवा निवासी सुनील यादव के रूप में की गई है। घटना के कारणों का स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रहा है। बताया जाता है कि सुनील यादव बाइक से आया और मृतक धर्मेन्द्र यादव को देखते ही उस पर आगे से तीन फायर किया और गिरने के बाद पुनः बंदुक लोड कर तीन गोली और चलाया। कुछ दूर पैदल जाकर वह आगे पुनः बाइक पर सवार हो गया तभी उमरचक के ग्रामीणों ने पीछा कर नीमा टाडी के आसपास बाइक से खींच लिया तथा दो अपराधी भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने पकडे गये एक अपराधी सुनील यादव को पीट-पीट कर मार डाला।

One comment on “गोली मारकर युवक की हत्या, भीड़ ने एक हत्यारे को पीट पीट कर मार डाला
  1. Dhiraj Gupta says:

    YouTube

Leave a Reply to Dhiraj Gupta Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.