11 महीने से नहीं मिल रहा पेंशन, वृद्ध परेशान

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

करीब 11 महीने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने से काफी संख्या में लाभुक वृद्ध परेशान व लाचार हैं। हांलाकि अधिकांश लाभुकों के खाते में पैसे चले भी गए हैं, फिर भी काफी संख्या में ऐसे भी लाभुक हैं जिन्हें पैसा नहीं मिला है। कुछ दिन पूर्व दाउदनगर शहर के कई लाभुकों ने डी० एम० को आवेदन भेजकर पेंशन भुगतान कराने की गुहार लगाई थी और आज तक पेंशन मिलने की उम्मीद में बैठे हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों में वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा शामिल हैं। वयोवृद्ध लाभुकों एवं दिव्यांगो के साथ परेशानी यह है कि वे काफी कठिनाई झेलते हुए बैंक जाकर घंटो लाइन में लगते हैं और काउंटर पर पहुंचने पर पता चलता है कि पेंशन की राशि उनके खाते में नहीं आयी है। लाभुक शमसा खातून, फौदार सिंह, नसीमा खातून, विंदेश्वर भगत, फूलवा देवी, रामकलिया देवी, गीता कुंअर, सुमीत्रा कुंअर आदि ने कहा कि वे लोग पेंशन पर ही आश्रित हैं। कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देता। न०प० जाते हैं तो बैंक जाने के लिए कहा जाता है और बैंक से नगर पंचायत जाकर पता लगाने के लिए कह दिया जाता है। वार्ड पार्षद बसंत कुमार का कहना है कि न०प० में यह व्यवस्था होनी चाहिए कि जानकारी मिले कि किस लाभुक के खाते में पैसा गया है और यदि नहीं गया है तो किस त्रुटि के कारण। यह ब्यौरा भी नहीं मिल पाता। साथ ही न०प० कार्यालय में ही किसी बैंक की लघु शाखा हो, जहां से न०प० एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधित कार्य हो सके।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.