जाति प्रमाण पत्र के बारे में आरटीआइ से मांगी सूचना

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

दाउदनगर भाजपा के नगर अध्यक्ष शम्भू कुमार ने मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना से  उन जातियों के बारे में सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी है, जिनका अंचल कार्यालय के आरटीपीएस से जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। उन्होंने जानकारी मांगी है कि औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में रौनियार बनिया, केसरवानी बनिया, ठठेरा और कसेरा जाती का जाति प्रमाण पत्र कार्यालय से निर्गत  नही हो पा रहा है तो कारण क्या है? और कब तक निर्गत शुरू होगी? संपूर्ण छायाप्रति की आवश्यकता है।  उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में कार्य प्रणाली की यह लापरवाही है, और इन जातियों के छात्र छात्राओं को परेशानी और असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो रहा है। गौरतलब हो कि जनवरी 2016 से ही उक्त जातियों का जाति प्रमाण पत्र आरटीपीएस काउंटर से नहीं बन पा रहा है। इन जातियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए साइबर कैफे या सहज वसुधा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन न्यूनतम दस रुपये खर्च कर करना पड़ता है तब करीब दस दिनों की प्रक्रिया के बाद इन्हें जाति प्रमाण पत्र मिल पाता है। तत्काल सेवा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.